Share Market Kya Hai in Hindi शेयर मार्केट में पैसा कैसे लगाएं शेयर मार्केट को हम stock market या शेयर बाज़ार के नाम से भी जानते है। आज हर एक छोटी – बड़ी कंपनी को अपना business करने के लिए पूंजी अर्थात capital की ज़रूरत होती है। और कंपनी वह पूंजी इकट्ठा करने के दो तरीको का इस्तेमाल करती है। जैसे -एक तो कंपनी किसी से लोन अर्थात कर्ज ले या तो अपने कंपनी का शेयर बेंचकर पूजी इकट्ठा करे।शेयर मार्केट ऑनलाइन पैसे कमाने का बहुत ही अच्छा साधन है, जिससे आप लाखो – करोड़ो रुपये कमा सकते हो।
![]() |
Share Market Kya Hai in Hindi |
शेयर मार्केट से पैसे कैसे कमाये
शेयर मार्केट से पैसे कैसे कमाए – पूरी जानकारी हिंदी में। शेयर मार्केट से पैसे कमाना बहुत ही आसान है यदि आप मार्केट के बारे में बहुत अच्छी समझ रखते है कि कब मार्केट में उतार – चढ़ाव रहा है। यदि आप market को बहुत ही बारीकी से समझते हो तो आपके लिए शेयर market काफी बेहतर income का स्रोत हो सकता है।
Share Market से पैसे कमाने के तरीके
Share Market से पैसे कमाने के तरीके शेयर मार्केट से पैसे कमाने के तरीके बहुत है जैसे आप इसमें खुद पैसे invest करे और ट्रेड करे।और यदि आप खुद trede नहीं कर सकते तो आप किसी brokerage कंपनी में ब्रोकर की service provide कर सकते हो। या तो आप demat account open करने का work कर सकते हो.इनमे से आप किसी भी तरीकों का इस्तेमाल कर सकते हो।
Demat account कैसे खुलवाये
शेयर मार्केट में पैसे invest करने के लिए आपको सबसे पहले demat account खुलवाना होता है। Angel Broking, ZERODHA, upstox ये भारत की तीन सर्वश्रेष्ठ Brokerage कंपनी है। इनमे से आप किसी के भी साथ जा सकते हो।Share Market Kya Hai in Hindi
- Open account in – Angel Broking
- Upstox
Share Market से ख़रीदे गए शेयर हमारे demet account में ही save अर्थात Hold होते है। और आप जब चाहो इन्हे buy और sale कर सकते हो। शेयर market में पैसे invest करने के लिए आपका equity और commodity दो प्रकार trading कर सकते हो। demat account open करवाने के लिए आपको कुछ ज़रूरी document की आवश्यकता होती है।
जैसे – PAN card, आधार कार्ड, signature, bank statement इत्यादि documents की जरुरत पड़ती है। form में मांगी गयी जानकारी को fill – up करने के बाद आपका तुरंत demat account open हो जाता है। Demat account आप घर बैठे बड़ी आसानी से open कर सकते हो।
शेयर मार्केट में आप delivery, Intratrade,SIP, IPO, mutual funds, Future and option, MCX जैसे कई प्रकार से invest कर सकते हो।
IPO Kya Hai
IPO में company,, investment bank के साथ मिलकर share की price decide करती है।और company, stock market में share जारी करती है, और जिन investors को वे share खरीदने होंगे वे Investors,, IPO में सीधे company से share खरीद सकते हैं।
share market kya hai hindi me मैं उम्मीद करता हूँ कि आप शेयर मार्केट क्या है ? शेयर मार्केट से पैसे कैसे कमाए – पूरी जानकारी detail में जान पाए होंगे और आप भी शेयर मार्केट से पैसे कमाने के तरीके सीख गए होंगे। तो अंत में मैं आपको यही राय दूंगा कि – आप share market में पैसा तभी invest करें।
very infortive information Sir.Sarkari Naukri New
ReplyDeleteBAHUT Bahut Dhanywad
DeleteSarkri Naukri
ReplyDeleteबहुत अच्छे
ReplyDelete