Bitcoin Kya Hai ,Bitcoin कैसे खरीदें? Cryptocurrency Currency क्या होती है?

 

Cryptocurrency Currency क्या होती है?

Cryptocurrency virtual currency होती है, यानी इसका कोई physical existence नहीं है। यह एक computer algorithm पर बनी currency है, ये सिर्फ internet पर मौजूद हैI इसे कोई authority control नहीं कर सकती है, इस पर नोटबंदी (demonetization) का भी कोई असर नहीं होता हैं। दुनिया में कई crypto currency हैं जैसे -Bitcoin, RED coin, SIA coin, Ethereum, Ripple (XRP) और मोनरो। इसमें profit काफी होने की वजह से दुनिया में काफी popular है।

Bitcoin Kya Hai?

Bitcoin Kya Hai

Bitcoin एक अंग्रेजी शब्द ‘Crypto’ है, जिसका अर्थ होता है गुप्त। Cryptography के नियमों के आधार पर Bitcoin run करती है। Cryptography का अर्थ होता है coding language को सुलझाने की कला। Bitcoin को Bitcoin wallet में save करते हैं। इसे हम एक secure online transaction करने के लिए use करतें हैं। ये 0 और 1 series में आती है।

इसे बड़ी-बड़ी companies ने exchange के रूप में अपनाया है जैसे – Microsoft, Tesla आदि। इसको 2008 में Satoshi Nakamoto ने बनाया था लेकिन 2009 में इसे open source software के रूप में launch किया गया था। इसकी सबसे छोटी unit Satoshi हैं, 1 Bitcoin = 10,00,00,000 Satoshi हैं। Satoshi Nakamoto को Bitcoin का founder कहा जाता है।

Bitcoin कैसे Produce होता है?

Bitcoin produce करना इतना आसान नहीं है इसमें काफी मेहनत लगती हैं। ये mining method से आई एक electronic currency है जिसके कारण इसकी कीमत बढ़ जाती हैं। Miner mathematical और cryptographic problems को solve करते है। इस problem को solve करने पर miner को Bitcoin block के रूप में record करते हैं। Mining process lengthy होता है। ये limited numbers में बनाए जाते हैं, इसलिए इसकी कारण से इसकी मांग बढ़ रही हैं।

Bitcoin के Uses

Bitcoin का इस्तेमाल अलग-अलग online transactions में किया जाता है। ये P2P network पर काम करता हैं। आजकल online developers, NGOs इसका इस्तेमाल online transaction के लिए करते हैं। Online payment जैसे हम bank में transaction करते हैं, हम पता लगा सकते है किसे payment की है। लेकिन Bitcoin का record public ledger में नहीं होता है। इसे track नहीं किया जा सकता जब किसी दो Individuals के बीच एक्सचेंज किया जा रहा हो। इसका रिकार्ड सिर्फ दो बार ही देखा जा सकता है एक बार जब किसी ने purchase किया हो और दूसरी बार जब कोई sell कर रहा हो।

Bitcoin में Trade कैसे करते हैं?

Bitcoin digital wallet में save होती है। इसकी कीमत हर जगह नहीं same रहती हैं। इसकी कीमत unstable होती है, ये दुनियाभर की activities पर depend करती है। Crypto trading का कोई fix time नहीं होता हैं इसकी कीमत में उतार-चढ़ाव आते रहते हैं।

Bitcoin का अपना Exchange है

Bitcoin  में trade करने की शुरूआत 2011 में हुई थी। इसके लिए user को पहले account बनाना होता है। Email confirmation और account verification के बाद आपको trading method का चुनाव करना होता है। Trading के लिए Bitcoin trading cart है इसमें Bitcoin की कीमत की history होती है। 

Safe है Bitcoin में Invest करना

2013 में RBI ने press release में official permission नहीं होती है, लेकिन इसमें कुछ risks होते हैं। अगर आप अपना password भूल जाते हैं तो आप अपने पैसे हमेशा के लिए खो देंगे। कई बार बिना किसी warning के Bitcoin की कीमत एक ही दिन में 40 से 50 percent तक गिर जाती है।

Bitcoin का Rate

Currently 1 Bitcoin की value India में 40,86,380 रुपये है। इसका अथॉरिटी पर कोई कंट्रोल नहीं होता इसलिए market के हिसाब से इसके दाम बढ़ते-घटते रहते हैं।

Bitcoin के लाभ

Bitcoin Kya Hai
  1. Bitcoin को दुनिया भर में कहीं भी और किसी को भी भेज सकते हैं।
  2. Bitcoin का account block नहीं किया जाता, जैसे कभी-कभी हमारे bank account block कर दिए जाते हैं।
  3. International transaction में इसका उपयोग कर सकते हैं और इसमें transaction fees लगती हैं।
  4. इसमें middleman की भूमिका नहीं रहती है जिससे कम खर्च में लेन देन किया जाता है।
  5. इसे किसी देश में statutory recognition नहीं दी है इसलिए इसका उपयोग बिना किसी extra cost से किया जा सकता है।

Bitcoin के नुकसान

Bitcoin के नुकसान कुछ इस प्रकार हैं:

  1. Bitcoin का सबसे बड़ा नुकसान यह है अगर आपका data hack हो जाए और recover ना हो पाए या अगर आप password भूल जाते हैं तो आप अपने सारे Bitcoin गवा देते हैं।
  2. किसी authority का control नहीं है जिस कारण से इस को illegal चीजें खरीदने के उपयोग में लाया जा सकता है।

Bitcoin कैसे खरीदें?

Bitcoin खरीदने के लिए आप 2 websites का इस्तामल कर सकते हैं। आइए जानते हैं कि Bitcoin कैसे खरीदें-

  • Unocoin- इस website पर Bitcoin खरीदने के लिए कोई extra fees नहीं लगती है। इसको आप business Uno point के साथ integrate कर सकते हैं। अगर Bitcoin में कोई उतार-चढ़ाव होते तो आपको तुरंत भेज सकते हैं या रख सकते हैं यह कोई भी charge box नहीं लेता है। इसे auto sell भी कर सकते हैं।
  • Zebpay-आप Bitcoin की मदद से DTH stop अब भी करा सकते हैं इससे Amazon, Make my trip के voucher भी खरीद सकते हैं।

Bitcoin Miner क्या होता है?

सभी देशों में currency notes publish करने की एक limit होती है, ठीक वैसे ही Bitcoin बनाने पर भी limitation होती हैं। Limitation यह हैं कि market में Bitcoin 21 million (2 करोड़ 10 लाख) से ज्यादा नहीं आ सकते। फ़िलहाल market में यह 13 Million (1 करोड़ 30 लाख) के करीब हैं। जो नए Bitcoin हैं, वो mining के जरिए आते हैं।

मान लीजिये कि आपको किसी को Bitcoin भेजना है तो उस भेजने की प्रक्रिया को verify करते हैं और verify करने वालों को miners कहते हैं। जिनके पास high power computer होते हैं। इन computer से bitcoin transaction को verify करते हैं।

Indian Government का Cryptocurrency पर Action

Indian government parliament के winter session में cryptocurrency को लेकर bill लाने जा रही है। जिसमें कुछ exceptions के साथ सभी private cryptocurrencies पर ban लगाने की तैयारी है। ‘The Cryptocurrency and Regulation of Official Digital Currency Bill 2021′ नाम के इस bill को आने वाले parliament session में present किए जाने की तैयारी है।


प्रश्न 1: Bitcoin में कैसे invest करें?

उत्तर: Bitcoin में cryptocurrency exchange के जरिए invest किया जा सकता है। इसके लिए आपको अपनी detail डालनी होगीं। Email verification और account security verification के बाद आपको देश का नाम सुनना होगा।

प्रश्न 2: Bitcoin कैसे बनता है?

उत्तर: Bitcoin की सबसे छोटी unit Satoshi है और 1 Bitcoin = 10,00,00,000 (करोड़) Satoshi होते हैं। जैसे Indian currency के 1 रूपए = 100 पैसे होतें हैं l वैसे ही 10 करोड़ Satoshi से मिलकर एक Bitcoin बनता हैl

प्रश्न 3: Cryptocurrency क्या है?

उत्तर: आसान भाषा में कहें तो cryptocurrency एक digital cash system है, जो computer algorithms पर बनी है। यह सिर्फ digit के रूप में online रहती है। इस पर किसी भी देश या सरकार का कोई control नहीं है।

प्रश्न 4: आपको हिंदी में एक Bitcoin wallet की क्या ज़रूरत है?

उत्तर: लेन–देन Bitcoin बटुओं के बीच value का transfer है, जो blockchain में शामिल हो जाते हैं। Bitcoin wallet secret data रखता है जो pr

Post a Comment

2 Comments
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.
  1. According to me, there are only 2 to 3 websites which give you correct and accurate information, that too on time. Because most of the website gives information but not on time. Till the time of filling the form is over.

    I am mentioning the names of the sites I follow:

    1 free job alert

    2 Sarkari-Naukari.org

    ReplyDelete
  2. According to me, there are only 2 to 3 websites which give you correct and accurate information, that too on time. Because most of the website gives information but not on time. Till the time of filling the form is over.

    I am mentioning the names of the sites I follow:

    1 free job alert

    2 Sarkari-Naukari.org

    ReplyDelete