?कोरोना की वैक्सीन के लिए ऑनलाइन रजीस्ट्रेशन कैसे करेंदोस्तों एक खुशखबरी है हाल में ही केंद्र सरकार द्वारा यह अनुमति दे दी गयी है की 1 मई से 18 साल के ऊपर सभी लोगों को कोरोना यानी कोविड-19 की वैक्सीन लगेगी। corona vaccine ke liye registration kaise kare आज पूरी डिटेल से जानते है दोस्तों कोरोना दिनी प्रतिदिन फ़ैल रहा है इसका सिर्फ एक ही उपाय है स्वयं जिम्मेदारी लेना यहाँ बताने की जरुरत नहीं है क्या करना है या नहीं आप समझदार है तो घर पर रहे मास्क पहने और दुरी बनाये रखे जल्द ही सब ठीक हो जायेगा एक दुसरे को मजबूत करे और सकारात्मक विचारो को भी बढावा दे धीरे धीरे अब रिकवर हो रहा है चलिए ज्ञान बहुत हो गया काम की बात शुरू करते है कोविड-19 रजिस्ट्रेशन कैसे करें? कैसे होगा वैक्सीन रजिस्ट्रेशन ऑनलाइन?
![]() |
वैक्सीन रजिस्ट्रेशन कैसे करें |
corona vaccine registration in Hindi?
कोविड-19 की वैक्सीन अभी केवल 45 साल के लोगों को लगाई जा रही थी।कोरोना के बढ़ते मामलों को देखे हुए केंद्र सरकार ने यह फ़ैसला लिया की अब 1 मई से कोरोना की वैक्सीन 18 साल के ऊपर सभी को दी जाएगी यह एक अच्छा निर्णय है आब जानते है कैसे करे आवेदन आपको कही जाने की जरुरत नहीं है आपके पास मोबाइल है तो घर बैठे covid-19 tikakaran registration online करे इसका पंजीकरण 28 अप्रैल से शुरू किया जा रहा है। यह टीकाकरण का 3 चरण है। टीकाकरण के तीसरे चरण की शुरुआत 1 मई से की जा रही है।
Covid -19 vaccine ke liye registration kaise kare
वैक्सीन रजिस्ट्रेशन कैसे करें?कोविड-19 वैक्सीन रजिस्ट्रेशन के लिए आपके पास दो माध्यम है। जिनका उपयोग करके आप भी कोविड की वैक्सीन लगवा पायेंगे।अस्पतालों में जाने से पहले आपको सबसे पहले खुद को ऑनलाइन पंजीकरण करना होगा तभी आपको वैक्सीन की पहली खुराक मिलेगी.corona vaccine ke liye registration kaise kare
वैक्सीन रजिस्ट्रेशन ऑनलाइन कैसे करे?
CoWin पोर्टल के जरिय रजिस्टर करे.
- सबसे पहले Cowin पर जाये औरवहाँRegister/Sign in Yourself पर क्लिक करे.
- अपना 10 अंको का मोबाइल नम्बर डाले और OTP पर क्लिक करे। ओटीपी मिलने के बाद उसको सबमिट करे ।
- अब आपके सामने एक फ़ॉर्म खुल कर आएगा जहाँ पर आपको अपनी डिटेल देनी होगी।
- जैसे कि नाम, लिंग, फ़ोटो आईडी प्रूफ़ और जन्म का वर्ष और अन्य जानकरी देने के बाद Register पर क्लिक करे।
- पंजीकरण होने के बाद आपको Appointment Schedule करने का विकल्प मिलेगा। अब अपने नाम के आगे Schedule पर क्लिक करे।
- अब अपने शहर का पिन कोड डाले और दिनांक और समय का चयन करे, उसके बाद Confirmation (पुष्टि) पर कल्कि करे।
- अब आपको पंजीकारण सफलतापूर्वक हो गया है। इसके साथ ही आप एक साथ 4 लोगों को जोड़ सकते है। और अपने वैक्सीन Appointment Schedule को पुननिर्धारित भी कर सकते है।
Online Paise Kaise Kamaye in hindi - जल्दी पैसे कमाने के 6 तरीके
आरोग्य सेतु ऐप के माध्यम से रजिस्ट्रेशन करे
- सबसे पहले अपने फ़ोन में आरोग्य सेतु ऐप को डाउनलोड करे।अब आरोग्य सेतु ऐप पर लॉगिन करे
- लॉगिन करने के बाद आपको होम स्क्रीन पर CoWin/Vaccination टैब पर clcik करना है।
- रजिस्टर करने के लिए अपना मोबाइल नम्बर डाले और Proceed to Verify पर क्लिक करे। फिर ओटीपी दर्ज करे।
- अब खुद को रेजिस्टर करे और अपनी डिटेल प्रवाइड करे। और उसकी पुष्टि करे।
- अपने सिटी का पिन कोड डाल कर अपना Appointment Schedule करे।फिर उसकी पुष्टि करे।
- अब आपको एक मेंसेज आयेगा की आपका रजिस्ट्रेशन सफलतापूर्वक हो गया है।
- अब अपने जिस भी दिन, समय और हॉस्पिटल का चयन किया है वहाँ पर जा कर अपना टिकाकरण कराये।