Digital Maketing Kya Hai in Hindi - क्या पैसो का पेड़ है डिजिटल मार्केटिंग

नमस्कार दोस्तों हाजिर हु आपके साथ में सीधे  Topic पर आऊंगा  What Is Digital Marketing ? डिजिटल मार्केटिंग क्या है और डिजिटल मार्केटिंग के फायदे , डिजिटल मार्केटिंग सीखकर कमाए पैसे घर बैठे .यह सबसे पापुलर Internet Marketing है  दोस्तों बिना मार्केटिंग के कोई भी बिज़नस सफल नहीं  होता (एक कहावत है अगर आप वक़्त के साथ नहीं बदले तो आप कही पीछे रह जाओगे ) चलिए शुरू करते है  Digital Marketing Kya hai In Hindi me

Digital Marketing Kya hai In Hindi me


 
Internet Marketing Kya hai?

दोस्तों Internet Marketing को ही डिजिटल मार्केटिंग कहा जाता है  आजकल के  वक़्त में हर चीज ऑनलाइन हो रही है आपको बताने की जरुरत नहीं आप समझदार ही है जो भी कार्य हो रहे घर बैठे ऑनलाइन हो रहे है वो सब  Digital Platform के उपयोग से हो रहे है  इस  Covid  जैसी बीमारी में भी काम घर बैठे कर रहे है इसका सबसे बड़ा कारण है  Internet Marketing के माध्यम से  - Business Meeting , Class Meeting , Online Workshop आदि तो आप समझ गए होंगे डिजिटल माध्यम की पॉवर .

What Is Digital Marketing -  वे सभी कार्य जो घर बैठे आप ऑनलाइन  के माध्यम से एक जगह से दूसरी जगह पंहुचा सकते है अपनी वस्तुएं और सेवाओं की डिजिटल साधनो से मार्केटिंग करने की प्रतिक्रिया को डिजिटल मार्केटिंग कहते है ।डिजिटल मार्केटिंग इंटरनेट के माध्यम से करते हैं । इंटरनेट, कंप्यूटर,  मोबाइल फ़ोन , लैपटॉप ,Website या किसी और App  द्वारा हम इससे जुड सकते हैं।  अब आप समझ गए होंगे Digital Marketing Kya hai in Hindi .

डिजिटल मार्केटिंग के प्रकार  [Types of Digital Marketing]

अब ये तो समझ गए अब Digital Marketing के प्रकार भी जान लेते है  इसके  types तो बहुत है हम उन प्लेटफार्म की बात करेंगे जिनको  मार्केट में काफी डिमांड बढ़ते जा रही है .

 1 -Seach Engine Optimisation (SEO)

SEO Kya Hai - यह एक ऐसा तकनीकी माध्यम है जो आपकी वेबसाइट को सर्च इंजन के परिणाम पर सबसे ऊपर जगह दिलाता है जिससे दर्शकों की संख्या में बड़ोतरी होती है। इसके लिए हमें अपनी वेबसाइट को कीवर्ड और SEO guidelines के अनुसार बनाना होता है।

2- Social Media Marketing 

Social Media Marketing Kya hai - सोशल मीडिया कई वेबसाइट से मिलकर बना है – Facebook, Twitter, Instagram, LinkedIn, आदि । सोशल मीडिया के माध्यम से व्यक्ति अपने विचार हजारों लोगों के सामने रख सकता है । आप भली प्रकार सोशल मीडिया के बारे में जानते है ।

3-Email Marketing 

Email Marketing Marketing Kya Hai  - कंपनी द्वारा अपने उत्पादों को ई-मेल के द्वारा पहुंचाना ई-मेल मार्केटिंग है। ईमेल मार्केटिंग हर प्रकार से हर कंपनी के लिये आवश्यक है क्योकी कोई भी कंपनी नये प्रस्ताव और छूट ग्राहको के लिये समयानुसार देती हैं जिसके लिए ईमेल मार्केटिंग एक सुगम रास्ता है।

4-YouTube Channel

सोशल मीडिया का ऐसा माध्यम है जिसमे उत्पादक अपने उत्पादों को लोगों के समक्ष  पहुंचाना है। लोग इस पर अपनी प्रतिक्रया भी व्यक्त कर सकते हैं। ये वो माध्यम है जहां बहुत से लोगो की भीड़ रह्ती है या यूं कह लिजिये की बड़ी सन्ख्या में users/viewers यूट्यूब पर रह्ते हैं।  

5-Affiliate Marketing 

Affiliate Marketing Kya Hai - वेबसाइट, ब्लोग या लिंक के माध्यम से उत्पादनों के विज्ञापन करने से जो मेहनताना मिलता है, इसे ही अफिलिएट मार्केटिंग कहा जाता है। इसके अन्तर्गत आप अपना लिंक बनाते हैं और अपना उत्पाद उस लिंक पर डालते है । जब ग्राहक उस लिंक को दबाकर आपका उत्पाद खरीदता है तो आपको उस पर मेहन्ताना मिलता है।

5-Apps Marketing 

Apps Marketing Kya Hai -इंटरनेट पर अलग-अलग ऐप्स बनाकर लोगों तक पहुंचाने और उस पर अपने उत्पाद का प्रचार करने को ऐप्स मार्केटिंग कहते हैं । यह डिजिटल मार्केटिंग का बहुत ही उत्तम रस्ता है। आजकल बड़ी संख्या में लोग स्मार्ट फ़ोन का उपयोग कर रहे हैं । बड़ी-बड़ी कंपनी अपने एप्स बनाती हैं और एप्स को लोगों तक पहुंचाती है।

दोस्तों शशुरू हो जाओ इस नए युग  Digital Marketing Kya Hai In Hindi कैसा लगा आपको जरुर बताये अगर पसंद आये तो आपको डिजिटल मार्केटिंग कोर्स फ्री में कैसे करे और डिजिटल मार्केटिंग जॉब कैसे पाए अगला ब्लॉग  का इंतजार करे .

Post a Comment

0 Comments
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.