Free Blog Kaise Banaye 2021 - पूरी जानकारी हिंदी में

ब्लॉग कैसे बनाएं जैसा कि आपको पता है कि घर बैठे पैसे कमाने का सबसे बढ़िया तरीका Blogging आप सभी ने आप लोगों का स्वागत करता हूं और आज हम जाने वाले हैं कि घर Free Blog Kaise Banaye 2021 इसके बारे में आपको अच्छे से हम बताने के लिए तैयार है ब्लॉग दो प्रकार के होते हैं पर्सनल ब्लॉग और दूसरा प्रोफेशनल ब्लॉग.ब्लॉग आप दो तरीके से बना सकते हैं एक Paid Blog  और दूसरा Free Blog अगर आप है तो आप को फ्री ब्लॉग बनाना चाहिए क्योंकि इससे आप सीखते जाते हैं फिर आप Paid का यूज कर सकते हैं फ्री ब्लॉग आप Blogger और Wordpress दोनों प्लेटफार्म में बना सकते हैं एक फ्री ब्लॉग कैसे बनाते हैं इस आर्टिकल को अच्छे से पढ़िए और जानिए कैसे आप फ्री ब्लॉग बना सकते हैं

free blog kaise banaye 2021
free blog kaise banaye 2021


Blogging Kya Hai -ब्लॉगिंग क्या है

सबसे पहले Blog के बारे में बेसिक जानकारी जान लेते हैं ब्लॉक क्या होता है Blog एक तरह का वेबसाइट होता है जिसमें जानकारी भरे लेख होते हैं उन सभी वेबसाइटों को ब्लॉक कहते हैं जैसे आप ने गूगल पर सर्च किया कि Free Blog Kaise Banate Hai इस पर आपको बहुत सारे आर्टिकल जरूर मिलेंगे उनमें से एक मेरे द्वारा लिखा गया है क्योंकि मैं लोगों को इसी संबंधित जानकारी देता हूं तो आप एक Blog का अर्थ समझ गए होंगे.

Blog कितने प्रकार के होते हैं- Types Of Blogs

इसकी शुरुआत लगभग 1998  मैं हुई उस वक्त सभी लोगों के पास इंटरनेट उपलब्ध नहीं हुआ करता था धीरे धीरे इंटरनेट का विस्तार करने लगा और लोगों को Blog के बारे में पता चला blog बनाने से पहले आपको Blog के प्रकार जान लेना चाहिए blog मुख्य दो प्रकार के होते हैं

1-Personal Blog

पर्सनल ब्लॉग यह ब्लॉग है जिसमें लोग अपने से जुड़ी बातें लिखते हैं एक प्रकार से इसे आप कह सकते हैं इंटरनेट डायरी भी कई लोगों को डायरी लिखने की आदत होती है तो वह इस प्लेटफार्म का इस्तेमाल करते हैं धीरे-धीरे जब गूगल अपने विस्तार में आया तो उसने अपना Google Adsence Launch किया तब लोगों को पता चला कि Blog Se Paise Kamana फिर लोगों ने Blog को Google Adsence से कनेक्ट करके अपनी Earning करना चालू किया.

2 – Professional Blog

यह ब्लॉग आप का प्रोफेशन होता है आपके पास जो नॉलेज होता है उससे आप Blog की मदद से एक जगह से दूसरी जगह तक पहुंचा सकते हैं इसमें आप अपना बिजनेस भी करते हैं लोग पर्सनल Blog की अपेक्षा ऐसे Blog में ज्यादा विजिट करते हैं क्योंकि ऐसे ब्लॉग में लोगों को जानकारियां मिलती है प्रोफेशनल ब्लॉग में Earning भी ज्यादा होती है इसलिए आजकल पर्सनल Blog कोई नहीं बनाता.

Free Me Blog Kaise Banaye – Step by Step Guide

आप ब्लॉगिंग की शुरुआत Free  Platform से करना चाहिए फ्री ब्लॉग वर्डप्रेस और ब्लॉगर दोनों में बना सकते हैं ब्लॉगर पर फ्री ब्लॉग कैसे बनाएं Blogger ब्लॉग बनाने का प्लेटफार्म यह Google का  Product  है इसमें आपको Subdomain Blogspot.com मिलता है यह प्लेटफार्म Free Of Cost है इसमें Blog बनाने के लिए कोई पैसा नहीं देना पड़ता है.

 1 सबसे पहले आपको Blogger.com पर जाना है यहाँ अपना Create New Blog के बटन पर क्लिक करे

2 अपना ईमेल अकाउंट को लॉग इन करे

3 फिर आप जिस पर ब्लॉग बनाना चाहते है उसका नाम लिखे

4 अपने ब्लॉग का URLएड्रेस डाले जैसे मेरे ब्लॉग का है – freshfreejobalert.blogspot.com

5 आपका यह ब्लॉग तैयार है

6 ब्लॉग में बैसिक सेटिंग और थीम सेलेक्ट करे

7 Home ,About ,Privacy Policy के पेज बनाये

8 इसके बाद पोस्ट लिखना प्रारंभ करे

दोस्तों इस तरह से आप Free Blog Kaise Banaye 2021 के बारे में अच्छे से जान गए होंगे अगर आपका प्यार अच्छा रहा और आगे इसी बन ब्लॉग बनाऊंगा और बेहतर तरीके से बताने का प्रयाश करूँगा इसके बाद आप कैसे Jaldi Blog SE p[AISE Kaise Kama Sakte Hai इसके बारे में जानकारी जल्द ही बताऊंगा 

Post a Comment

3 Comments
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.
  1. आप ने अपने वेबसाइट को बचुत ही अच्छा बनाया है और साथ ही आप लोगो को अच्छी जानकरी भी दे रहे है और मैंने भी एक ब्लॉग घर बैठे रोजगार के तरीके के ऊपर बनाया है और मई इसमें पैसे कमाने के तरीके बताता हु और मई अभी अपने ब्लॉग से 1000-1500 रूपए कमा ले रहा हु आप को इतनी अच्छी जानकरी देने के लिए धन्यवाद

    ReplyDelete
  2. आप ने अपने वेबसाइट को बचुत ही अच्छा बनाया है और साथ ही आप लोगो को अच्छी जानकरी भी दे रहे है और मैंने भी एक ब्लॉग घर बैठे रोजगार के तरीके के ऊपर बनाया है और मई इसमें पैसे कमाने के तरीके बताता हु और मई अभी अपने ब्लॉग से 1000-1500 रूपए कमा ले रहा हु आप को इतनी अच्छी जानकरी देने के लिए धन्यवाद

    ReplyDelete
  3. This comment has been removed by the author.

    ReplyDelete