Youtube se paise kaise kamaye 2021-22 | यूट्यूब से कितनी कमाई होती है?

youtube se paise kaise kamaye 

क्या आप भी जानना चाहते है की youtube से पैसे कैसे कमाए तो आज के इस पोस्ट में हम जानेगे की  youtube se paise kaise kamaye और आज लाखो लोग youtube से हर महीने लाखो कमा रहे है और आपको यह भी जान लेना चाहिए की आप एक ही दिन में youtube से हर महीने लाखो नहीं कमा पायेगे लेकिन अगर आप मेहनत करेगे तो एक दिन आप youtube से जरुर कमा पायेगे

youtube se paise kaise kamaye in hindi
youtube se paise kaise kamaye in hindi

और आज के इस पोस्ट में मै आपको बताने वाला हु की youtuber इतना पैसा कैसे कमाते है और आप भी youtube से पैसा कैसे कमा सकते है इसके बारे में पुरे विस्तार से बताने वाला हु लेकिन उससे पहले आप जान लीजिये की यूट्यूब से कितनी कमाई होती है? और आप कितना कमा सकते है और उससे जुडी कुछ और प्रश्न जान लेते है

यूट्यूब से कितनी कमाई होती है?

youtube से मिलने वाले पैसे का 45 % youtube अपने पास रखता है और 65 % youtubers को देता है और यह कमाई विडियो के पहले और विडियो के बिच में आने वाले एड्स { विज्ञापन } से होता है और यह एड्स आपकी विडियो पर तब आएगी जब आप का चैनल adsence से monetization चालू कर दी जाती है

यूट्यूब पर पैसे कब मिलते हैं?

अगर आप सोच रहे है की youtube केवल विडियो अपलोड करने से पैसे देने लगती है तो आप गलत सोच रहे है youtube आपको पैसे तब देता है जब आपका youtube चैनल adsence से monetization हो और इसके लिए आपके youtube चैनल पर कम से कम 1000 सब्सक्राइबर और 4000 घटे का वाच टाइम हो उसके बाद आपका चैनेल adsence से monetization करने के लिए अप्लाई कर सकते है

यूट्यूब पर सबसे ज्यादा पैसा कौन कमाता है?

2019 के अनुसार youtube ने बताया की रेयान काजी ने youtube से सबसे ज्यादा कमाई की है और उन्हें youtube से कमाई करने के लिए रेयान काजी को टॉप १० में रखा गया है और रेयान काजी ने youtube से 26 मिलियन डालर की कमाई की जो भी भारतीय रूपए में 1,88,70,54,000.00 {एक अरब 88 लाख 54 हजार रूपए } है

यूट्यूब 1000 व्यूज का कितना पैसा देता है?

youtube से 1000 व्यू पर कितने रूपए मिलते है यह कहना बड़ा ही कठिन होगा क्यू की youtube पर दिखाए जाने वाले एड्स की कीमत अलग अलग होती है और यह कभी घटता है तो कभी बढता है और तो और अगर आप हिंदी में विडियो बनाते है तो आपको कम पैसे और इंग्लिश में बनते है तो आपको ज्यादा पैसे मिलते है लेकिन औसतन 1000 व्यू का 1 $ से 2$ तक मिल सकता है

यूट्यूब 1 सेकंड में कितना कमाता है?

जैसे ही एड्स की कीमत अलग अलग होती है वैसे ही youtube की एक फिक्स कमाई नहीं होती है लेकिन एक औसत के हिसाब से youtube एक मिनट में 300-500 लाख तक की कमाई करता है या कहे तो एक सेकेंड में youtube की कमाई 5 लाख से 8 लाख तक की होती है

यूट्यूब का मालिक कौन है

youtube का कोई एक मालिक नहीं है youtube के तीन पार्टनर शिप मालिक है जिनका नाम जावेद करीम , Steve Chen और Chad Hurley है और यह गूगल कमपनी के साथ मिले हुए है

दुनिया का सबसे बड़ा यूट्यूब पर कौन है?

एक सर्वे के मुताबिक दुनिया का सबसे बड़ा youtube चैनल T-Series का यूट्यूब चैनल है जिसपर 176मिलियन सब्सक्राइबर है और यह भारत में ही नहीं बल्कि यह पुरे विश्व में नम्बर एक पर है और यह कई पापुलर चैनल को पीछे छोड़ चूका है और यह youtube से हर महीने करोड़ो रूपए तक की कमाई करता है
अब तो हम youtube से मिलने वाले लगभग सभी प्रश्नों और उनके उत्तरों को जान चुके है तो अब जान लेते है की यूट्यूब से हम पैसे कैसे कमा सकते है?

YouTube se paise kaise kamaye

अब बात करते है की youtube से पैसे कैसे कमाए और आपको youtube से तुरंत पैसा कमाने की सोच रहे है तो ऐसा तो असभव जैसा है ऐसा तभी हो सकता है जब आपका कोई विडियो वायरल हो जाये लेकिन youtube से पैसे कमाने के लिए आपको कुछ जरुरी बातो को ध्यान में रखना होगा उसके लिए आप निचे दिए गये स्टेप को ध्यान से पड़ सकते है

YouTube चैनल बनाये

अब बात करते है की youtube चैनल कैसे बनाये youtube चैनेल बनाने के लिए आपका एक जीमेल अकाउंट होना चाहिए उसके बाद आपके पास एक कम्पुटर या फ़ोन होना चाहिए

step1-तो youtube चैनल बनाने के लिए आपक सबसे पहले गूगल क्रोम में जाना है और वहा पर youtube सर्च करना है ध्यान दे की अगर आप मोबाइल से सर्च कर रहे है तो आप डेस्कटॉप साईट पर क्लिक करके ही खोले मै अपने कम्पुटर से youtube अकाउंट बना के दिखाऊंगा और वही स्टेप फालो करके मोबाइल में भी कर सकते है

Step2- youtube में जाये और अपना जीमेल और पासवर्ड डालकर लॉग इन कर ले उसेक बाद जब आप अपने ईमेल पर क्लिक करेगे तो वह पर एक नया पेज ओपन होगा वहा  Create a chainel पर जाये


Step4- क्रिएट चैनल पर जान के बाद आप एक अपना चैनल का नाम दाल दे जो की आप अपने पसंद से डाल सकते है 

  • डालने के बाद privecy पालिसी के बाक्स पर टिक करे और क्रिएट पर क्लिक करदे उसके बाद आप जैसे ही क्लिक पर करेगे वैसे आपका चैनल बन जायेगा और उसके बाद अपलोड विडियो पर क्ल्सिक करके अपना विडियो अपलोड कर सकते है

  • विडियो को अपलोड करने से पहले कुछ जरुरी बातो का ध्यान रखियेगा की विडियो कही से download किया हुआ न हो और अगर आप ऐसा करते है तो आपका चैनेल गूगल adsence से monotize नहीं होगा
  • लेकिन अगर आप विडियो नहीं बना पाते है तो भी आप पैसे कमा सकते है अब आप पूछेगे कैसे की तो मै आपको बता दू की youtube से लोग एक तरह से पैसे नहीं कमाते है youtube से पैसे कमाने के कई सारे तरीके होते है तो उन तरीको के बारे में भी बात कर लेते है

adsence

youtube पर adsence के जरिये पैसे कमाने के लिए आपका चैनल adsence से monotize होना चाहिए जिसके लिए आपके चैनेल पर कोई भी कॉपीराइट विडियो नहीं होना  चाहिए और आपके चैनल पर एक हजार सब्सक्राइबर और चार हजार घंटे का वाच टाइम होना चाहिए

और एक हजार सब्सक्राइबर और चार हजार घंटे को पूरा करने के लिए आपको पुरे एक साल का समय मिलता है और यह सब चीजे एक साल के अंदर हो जाती है तो आप adsence के लिए अप्लाई कर सकते है और फिर आपका चैनल monotize हो जायेगा और आपके विडियो पर एड्स आने लगेगे और उससे आपकी इनकम चालू हो जाएगी

यह भी पड़े – Mobile se paise kaise kamaye

Sponsored video

sponsored video से पैसे कमाने के लिए आपके चैनल का पापुलर होना बहोत ही जरुरी है और अगर आपका चैनल पापुलर हो जाता है और आपका चैनल लोगो के नजर में आ जाता है तो लोग आपको sponsored video करने के लिए बहोत ज्यादा ज्यादा पैसे देते है जो की adsence से कही ज्यादा होती है

Affiliate marketing

affliate marketing से पैसा कमाना यह भी बहोत ही अच्छा तरीका है और लगभग सभी youtuber affliate marketing से पैसे कमाते है और यह तरीका भी adsence से कही अधिक पैसे देता है और अगर आपको यह नहीं पता है की affliate marketing क्या है तो मै आपको बता दू की affliate marketing का यह मतलब होता है की आप amajon या फ्लिप्कार्ट से affiliate acount बनाकर और उसमे बिकने वाले प्रोडक्ट्स को शेयर करके पैसे कमा सकते है

और सायद आपने youtube पर देखा होगा की अगर किसी भी सामान का unboxing विडियो आता है तो वह विडियो में जरुर बताते है की इसका प्रोडक्ट्स का लिंक आपको विडियो के निचे दिशक्रिब्सन में मिल जायेगा और वहा से अगर आप प्रोडक्ट्स को लेते है तो उनको कमिसन मिलता है

और यही सब चीजे फालो करके आप भी अच्छा खासा पैसा कमा सकते है और आज लोग youtube से इतना पैसा कमाते है की लोग अपने काम को छोड़ देते है और full टाइम youtube में काम करते है
अगर जो मैंने लेख लिखा है वो समझ में नहीं आत है तो आप इस विडियो को भी देख सकते है और विडियो में देख कर youtube चैनेल बना सकते है धन्यबाद

Post a Comment

0 Comments
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.